एक विवाद के चलते खत्म हुआ था मोहम्मद अजहरुद्दीन का करियर
स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन कॉलर चढ़ाकर जब मैदान पर उतरते थे तो सब बस उनको देखते रहते थे. कलाई के दम पर क्रिकेट शॉट्स की परिभाषा बदलने वाले हैदराबाद के एक और प्लेयर (वीवीएस लक्ष्मण) ने उनकी इसी खूबी को आगे बढ़ाया.
एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में अजहरुद्दीन के सफल इतिहास पर तब दाग लग गये जब 2000 में वो मैच सट्टेबाजी में फंसे थे. जांच एजेंसी की रिपोर्ट में बोला गया कि अजहर ने ही दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोन्ये को सट्टेबाज से मिलवाया था. उसके बाद जांच एजेंसी की रिपोर्ट को देखते हुए बीसीसीआई और आईसीसी ने अजहर पर आजीवन बैन लगाया था.
हालांकि 2012 उन पर लगे आरोप हटा लिये थे. वो कांग्रेस से चुनाव लड़कर 2009 से 2014 के बीच सांसद रहे और 2019 में हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने. दिसंबर 1984 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत के बाद अगले महीने ही वनडे टीम में जगह बनाई. सोमवार को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर चुके हैदराबाद में जन्में मोहम्मद अजहरुद्दीन कप्तानी हो, बल्लेबाजी हो या फील्डिंग हर चीज में वो माहिर रहे.
1989 में टीम इंडिया के कप्तान बने अजहरुद्दीन ने 47 टेस्ट और 174 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में भारत ने 90 वनडे और 14 टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन में बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च 2000 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था जो वो उनका 99वां टेस्ट मैच था.
इन टेस्ट मैच में उन्होंने 45.03 के औसत से 6215 रन बनाये जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे. उन्होंने टेस्ट में 105 कैच पकड़े और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन था. वनडे क्रिकेट में अजहरुद्दीन ने 334 मैच में 36.92 के औसत से 9378 रन बनाये. वनडे में अजहर ने 7 शतक और 58 अर्धशतक मारे. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 229 मैचों में 54 शतकों से 15855 रन बनाये.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos