सोमालिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने मोहम्मद गुलाइद
माेगादिशु : सोमालिया के प्रधानमंत्री हसन अली खैरे को संसद में विश्वास मत नहीं मिलने के बाद उप प्रधानमंत्री मेहदी मोहम्मद गुलाइद को उनकी जगह पर देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री घोषित किया गया है। सोमालिया की संसद ने इससे पहले प्रधानमंत्री हसन अली खैरे को हटाने के लिए संसद में विश्वासमत प्रस्ताव लाया था जिसमे वह विश्वास मत हासिल करने में असफल रहे।
इसके बाद श्री गुलाइद ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रपति एच.ई मोहम्मद फ़रमाजो द्वारा देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाना एक सम्मान की बात है। मैं बेहद विनम्र हूं और पूरी ईमानदारी, व्यावसायिकता तथा दिल से सभी कार्यों में सोमालिया के राष्ट्रीय हित के लिए काम करूंगा। हम बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।” वही स्थानीय मीडिया के अनुसार नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति एक महीने के अंदर की जायेगी और तब तक श्री गुलाइद प्रधानमंत्री पद का पढ़भर संभालेंगे।