राज्यस्पोर्ट्स

मोहम्मद नबी होंगे अफगान टीम के नए कप्तान, राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी

स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान में पूरे देश में तालिबानियों के कब्जे के बाद इसका असर क्रिकेट पर भी हुआ है. aब पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने गुरुवार को एक नई समस्या पैदा हो गई, जब टीम के कप्तान और अहम सदस्य राशिद खान ने कप्तानी छोड़ दी.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जैसे ही टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम चुनी, वैसे ही राशिद ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह आनन-फानन में मोहम्मद नबी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. अफगानिस्तान ने टी-20 विश्व कप के लिए जो टीम चुनी है, उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को भी जगह मिली है.

शहजाद पिछले तीन साल से आपसी विवाद की वजह से टीम से बाहर रहे थे. इसके अलावा इस टीम में ज्यादातर उन प्लेयर्स को ही चुना गया है, जो पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा रहे हैं. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, कप्तान और देश के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मैं टीम के चयन का हिस्सा बनने का अधिकार रखता हूं.

चयन समिति और एसीबी ने उस टीम के लिए मेरी सहमति नहीं ली है, जिसकी घोषणा एसीबी मीडिया ने की है. मैं अफगानिस्तान टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रही है.

Related Articles

Back to top button