क्रिकेट मैदान में ‘सजदा’ पर ट्रोल हुए मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात
देहरादून (गौरव ममगाईं)। क्रिकेट मैदान में सजदा करने को लेकर पाकिस्तानी ट्रोलर्स द्वारा भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशान पर लेने के बाद आखिरकार मोहम्मद शमी ने आज चुप्पी तोड़ी है। मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि क्रिकेट मैदान में वह सजदा नहीं कर रहे थे, वह विकेट मिलने पर भावनात्मक एक्शन था, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया। मोहम्मद शमी ने कहा कि वह भारत में जब चाहे, जहां चाहे तब सजदा करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके लिए उन्हें किसी का सुझाव लेने की आवश्यकता नहीं है।
मोहम्मद शमी यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि वह मुस्लिम हैं उन्हें इस पर गर्व है और वह इंडियन हैं, इस पर भी फक्र है। भारत में किसी की भी धार्मिक स्वतंत्रता पर कोई रोक नहीं है। इसलिए हर नागरिक अपनी आस्था के अनुसार पूजा या सजदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस तरह के मुद्दों को तूल देना चाहते हैं, उनकी रोजी-रोटी ही इससे चलती है। वह ऐसे लोगों की परवाह नही करते हैं।
बॉल में डिवाइस लगाने के आरोप पर भी खुलकर बोले शमी
एक चैनल को दिये इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने कहा कि एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आरोप लगाया कि वह बॉल में डिवाइस लगाते हैं। ऐसी बेतुके आरोप, सुनना भी हास्यास्पद है। हैरानी तो तब होती है जब ऐसे बेतुके आरोप भी वही लगाते हैं, जिन्होंने अपना समय क्रिकेट को दिया है। कहा कि जब मैच के लिए बॉल का चयन होता है तो बॉलर उस ब़ॉल को अंपायर को देते हैं, तब अम्पायर उस बॉल के साथ मैदान में आते हैं और तब बॉलर को सौंपी जाती है। इसलिए इस तरह के बचकाने आरोपों से बचना चाहिए। यही क्रिकेट के हित में होगा।