उत्तर प्रदेशराज्य

गोरखपुर: पांच दिवसीय दौरे पर मोहन भागवत, प्रशिक्षण शिविर में लेंगे हिस्सा

गोरखपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरस्वती विद्या मंदिर, चिउटहां में आयोजित एक कार्यक्रम के समापन के साथ स्वयंसेवकों संग सीधा संवाद करेंगे। प्रशिक्षण शिविर में भी भाग लेंगे। माना जा रहा कि कल गोरखपुर सीएम योगी भी जा सकते है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आप को बता दें कि एक पहले ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बीजेपी को टिप्पणी की थी। नागपुर में गत 10 जून को डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन परिसर में संगठन के ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय’ के समापन कार्यक्रम में आरएसएस प्रशिक्षुओं की एक सभा को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा था कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति की आवश्यकता है ताकि आम जनता के लिए काम किया जा सके। भागवत ने यह भी कहा था कि चुनाव बहुमत हासिल करने के लिए होते हैं और यह एक प्रतिस्पर्धा है, युद्ध नहीं। ऐसे में माना जा रहा है कि संघ और बीजेपी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

Related Articles

Back to top button