मध्य प्रदेशराज्य

चंदेरी तीर्थ पर्यटन स्थल घोषित, मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

चंदेरी: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जन्माष्टमी के मोके पर आज बड़ा ऐलान किया है. अशोक नगर जिले के चंदेरी को तीर्थ पर्यटन स्थल घोषित किया गया है. सीएम मोहन ने कहा कि लोगों की मांग थी कि चंदेरी को तीर्थ पर्यटन स्थल घोषित किया जाए. सीएम ने मंच से चंदेरी को तीर्थ पर्यटन स्थल घोषित किया. साथ ही कहा कि पूरे प्रदेश में गीता भवन बनाए जाएंगे.

जन्माष्टमी के दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अशोकनगर जिले की ऐतिहासिक नगरी चंदेरी का दौरा किया. हेलीपेड से बुनकर पार्क तक पहुंचे मुख्यमंत्री ने बुनकरों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. बता दें कि मुख्यमंत्री ने चंदेरी के विकास के लिए ₹2.60 करोड़ के कार्यों का डिजिटल भूमिपूजन और ₹11.33 करोड़ के विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राही बहनों को हितलाभ वितरित किए.

बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिसमें चंदेरी को पर्यटन तीर्थ के रूप में विकसित करने की योजना शामिल है. उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के चरण जहां-जहां पड़े हैं, उन स्थानों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें चंदेरी भी शामिल है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने चंदेरी में नया हॉल बनाने और प्रदेश के हर नगरीय निकाय में गीता भवन का निर्माण कराने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने पर्वतारोही बेटी मुस्कान को चार लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करने की घोषणा की. इसके साथ ही, परीक्षण के बाद नई सराय में नया कॉलेज खोले जाने की योजना भी घोषित की गई.

Related Articles

Back to top button