टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
एनडीबीजी की जीत में मोहित की फिरकी गेंदबाजी


सूर्या ट्रॉफी बी डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता
सूर्या मैदान पर एसडीएस अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 76 रन बनाए। प्रशांत नायक ने सर्वाधिक 18 तथा प्रशांत सिंह ने 11 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। एनडीबीजी से फिरकी गेंदबाज मोहित अरोड़ा ने चार विकेट झटके जबकि आकाश गुप्ता और अभिषेक कुमार को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एनडीबीजी क्लब ने मनदीप गिल (22), हामिद अंसारी (नाबाद 25) और मोहम्मद जावेद (12) की पारियों से 16.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। एसडीएस अकादमी से एहतेशाम ने 2 विकेट लिए।