टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मोहित ने जीता सिल्वर मेडल


मोहित ने कुल 320 किलो (स्नैच में 146 किलो, क्लीन एंड जर्क में 174 किलो) भार उठाया। इस वर्ग में केरल के शमशाद ने स्वर्ण और झारखंड के आकाश ने कांस्य पदक जीता। इससेे पहले यूपी के लिए पूजा ने महिला 49 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। इस प्रतियोगिता में यूपी टीम में शामिल लखनऊ के सृष्टि सिंह और तुषार धीर पदक नहीं जीत सके।