उप्र हज कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए मोहसिन रजा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश हज कमेटी के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है. मोहसिन रजा को उत्तर प्रदेश हज कमेटीका अध्यक्ष बनाया गया है. योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री हैं मोहसिन रजा और बीजेपी के मुस्लिम चेहरे हैं. इससे पहले आजम खान हज कमेटी के अध्यक्ष थे लेकिन साढ़े तीन साल से यह पद खाली था.
वैसे मोहसिन रजा के अलावा इस पद के लिए बीजेपी के ही जफर इस्लाम का नाम भी चर्चा में चल रहा था. लेकिन आज मोहसिन रजा को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई. योगी सरकार के कार्यकाल में ये पहली बार है जब हज कमेटी के सदस्यों को नियुक्त किया गया है और पूरे 40 महीनों बाद एक नया अध्यक्ष भी मिलने जा रहा है. यूपी के लिहाज से ये फैसला इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि सबसे ज्यादा मुस्लिम लोग इसी राज्य से हज करने के लिए जाते हैं. ऐसे में अब जब सरकार ने नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है, ऐसे में हर काम एक तय प्रक्रिया के तहत किया जाएगा. अगले साल लाखों मुस्लिम समाज के लोग हज के लिए जाने वाले हैं.
मोहसिन रजा से पहले लंबे वक्त तक ये पद रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के पास था. लेकिन जब से वे जेल गए, ये पद खाली ही रहा और लंबे समय तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई. अब सरकार ने अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रजा को ये जिम्मेदारी सौंप दी है. वैसे चुनावी मौसम में इससे पहले राज्य सरकार ने उर्दू अकैडमी, फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी, यूपी मदरसा बोर्ड, शिया वक्फ बोर्ड, और सुन्नी वक्फ बोर्ड का गठन भी किया है. अब इसी कड़ी में हज कमेटी को भी जोड़ दिया गया है.