लखनऊस्पोर्ट्स

मोक्ष सारस्वत ने जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में झटके चार खिताब

लखनऊ। मोक्ष सारस्वत ने जिला ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरूष सिंगल्स सहित कुल चार वर्गो के खिताब जीत लिए। वहीं श्रेष्ठ वर्मा, स्नेहा सिंह और शिवम यादव ने दोहरे खिताब जीते। मिनी स्टेडियम गोमतीनगर विनय खंड में संपन्न इस चैंपियनशिप में पुरूष सिंगल्स फाइनल में शीर्ष वरीय मोक्ष सारस्वत ने श्रेष्ठ वर्मा को 21-7, 21-14 से हराया।
श्रेष्ठ वर्मा, स्नेहा सिंह और शिवम यादव को दोहरे खिताब 
इसी के साथ बालक अंडर-17 डबल्स में मोक्ष व पुलकित की जोड़ी ने करन व रौनक को 21-18, 21-17 से, बालक अंडर-19 सिंगल्स में शीर्ष वरीय मोक्ष सारस्तव ने तीसरी वरीय रौनक तिवारी को 21-9, 21-14 से और बालक अंडर-19 डबल्स में मोक्ष सारस्वत और पुलकित ने अभिषेक व श्रेष्ठ वर्मा को 21-12, 21-19 से हराकर खिताब जीता। महिला सिंगल्स का खिताब स्नेहा सिंह ने चांदनी को 21-13, 21-9 और महिला डबल्स का खिताब चांदनी व सोनिया ने पूजा तिवारी व सादिया खान को 21-7, 21-19 से हराकर जीता। स्नेहा ने बालिका अंडर-19 सिंगल्स का खिताब भी तीसरी वरीय नेहा मित्तल को 21-17, 21-3 से हराकर उलटफेर के साथ जीता। श्रेष्ठ वर्मा ने बालक अंडर-17 सिंगल्स और अंडर-19 मिक्स डबल्स, शिवम यादव ने बालक अंडर-15 और अंडर-13 सिंगल्स खिताब जीते।
अन्य मुकाबलों में पुरूष डबल्स में धरमवीर और सौंदर्य पाण्डेय, बालिका अंडर-15 व अंडर-17 सिंगल्स में पावनी कालरा, महिला डबल्स (40 साल से अधिक) में कल्पना व रिचा मिश्रा, मिक्स डबल्स में कल्पना व सौंदर्य पाण्डेय, पुरूष सिंगल्स (35 साल से अधिक) संजय पाठक, बालक अंडर-15 डबल्स में अंश व प्रभाव, बािलका अंडर-19 डबल्स में पूजा तिवारी व सादिया खान चैंपियन बने। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अरूण कक्कड़ (सचिव, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन), नीरज सिंह (केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र), अनिल ध्यानी (सचिव, लखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन) और श्रीमती कल्पना सिंह (आईजी लखनऊ ए सतीश गणेश की पत्नी) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर शिवम यादव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का नगद पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

Back to top button