टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

मोदी के आह्वान पर रात 9 बजे 9 मिनट तक देशभर में मनी दिवाली

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज रात नौ बजे नौ मिनट तक देशभर में लोगो ने घर की रोशनी बन्द कर घर के बाहर दीया और मोमबत्ती जलाकर कोरोना वायरस को हराने के लिए एकजुटता दिखाई और दीवाली जैसा उत्सव मनाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने गत तीन अप्रैल को देश की जनता से आह्वान किया था कि लोग पांच अप्रैल को घर की सभी लाइट बन्द करके रात नौ बजे नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीया, टार्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाएं। देश के आम और खास सभी लोगों ने श्री मोदी के इस आह्वान पर अपने घरों की रोशनी बन्द कर दीपक और मोमबत्ती जलायी तथा एकजुटता का परिचय दिया।

 

Image

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, विभिन्न दलों के राजनेताओं, फिल्मी हस्तियों ने भी इस मौके पर दीपक जलाया और कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई में एकता का परिचय दिया।

Related Articles

Back to top button