टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मनी लॉन्ड्रिंग केसः शिवसेना सांसद भावना गवली को ED भेजा समन

मुंबईः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र की शिवसेना सांसद भावना गवली (Bhavna Gawli) को वाशिम जिले में स्थित उनके व्यापारिक एवं शैक्षणिक संस्थानों में हुई आर्थिक अनियमितता के मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को समन जारी किया। गवली को 24 नवंबर को पूछताछ के लिए ED के मुंबई स्थित कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। जांच एजेंसी इस मामले की जांच मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि सांसद गवली (Bhavna Gawli) के शैक्षणिक एवं व्यापारिक संस्थानों में करोड़ों की आर्थिक अनियमितता की शिकायत भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया ने की थी। इसी आधार पर ईडी ने वाशिम में भावना गवली के व्यापारिक एवं शैक्षणिक संस्थानों पर छापा मारा था और उनके सहायक सईद को गिरफ्तार किया था। सांसद गवली के सहायक सईद इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने इससे पहले सांसद गवली को तीन बार समन जारी किया था, लेकिन उन्होंने अपने वकील के जरिए ईडी को पत्र भेजकर मोहलत मांगी थी। ईडी के इस चौथे समन के बाद सांसद गवली पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय में उपस्थित होती हैं या नहीं, यह 24 नवंबर को ही पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button