अपराधउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ रहा था रुपये


लखनऊ : किशोरी का फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठने वाले एक ई-रिक्शा चालक को गुरुवार दोपहर ठाकुरगंज पुलिस ने दबोच लिया। चौकी इंचार्ज रिंग रोड जगदीश पांडेय ने बताया कि इलाके में ही रहने वाली किशोरी एक स्कूल में पढ़ती है।
ठाकुरगंज की रिफा कॉलोनी निवासी ई-रिक्शा चालक फहद दो वर्षों से उसे स्कूल छोड़ने जाता था। इस दौरान उसने उससे दोस्ती कर ली और फिर चुपके से उसकी अश्लील फोटो खींच ली थीं। आरोप है कि फहद पहले तो किशोरी पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन किशोरी के मिन्नतें करने पर वह रुपये ऐंठने लगा।

परेशान किशोरी ने परिवारीजनों को आपबीती सुनाई। परिवारीजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने फहद को कैम्पबेल रोड से दबोच लिया। एसीपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि फहद करीब एक साल में किशोरी से तीन-तीन हजार करके 50 हजार रुपये ऐंठ चुका है।

Related Articles

Back to top button