राज्यस्पोर्ट्स

आईसीसी के मेंबर हुए मंगोलिया, ताजिकिस्तान व स्विट्जरलैंड

स्पोर्ट्स डेस्क : मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड को मेंबर्स के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी 78वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शामिल कर लिया. वर्चुअल मीटिंग में मंगोलिया और ताजिकिस्तान का एशिया एरिया के 22वें और 23वें मेंबर्स के रूप में स्वागत हुआ. स्विट्जरलैंड यूरोप का 35वां मेंबर बना.

आईसीसी के अब कुल मेंबर्स की संख्या 106 हो गई है, जिसमें 94 असोसिएट देश भी हैं. आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से इसकी जानकारी साझा की है. मंगोलिया क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) 2007 में बना था और 2018 में ये खेल में ऑफिशियल नेशनल एडमिनिस्ट्रेटर बना.

आईसीसी के महाप्रबंधक (खेल विकास) विलियम ग्लेनराइट के अनुसार, तीनों आवेदकों ने खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रभावशाली प्रतिबद्धता दिखाई, जिसमें खास रूप से महिलाओं और युवाओं पर ध्यान दिया गया है. हम उनकी क्षमता को हासिल करने में उनकी हेल्प करने के लिए तैयार हैं. स्विट्जरलैंड में पहली बार क्रिकेट 1817 में हुआ था. 2014 में स्विट्जरलैंड क्रिकेट (सीएस) का निर्माण हुआ. ताजिकिस्तान क्रिकेट फेडरेशन (टीसीएफ) 2011 में बना. ताजिकिस्तान में मई 2019 में क्रिकेट ऑफिशियल गवर्नमेंट स्पोर्ट्स करिकुलम का हिस्सा बना.

Related Articles

Back to top button