राज्य

मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में फिर से एक्टिव हुआ मानसून, आज इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

देश के कई राज्यों में मॉनसून (Monsoon) के कारण बारिश का दौर जारी है. हालांकि देश के कुछ राज्यों में अभी भी बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है लेकिन बिहार उत्तरप्रदेख उत्तराखंड जैसे कई राज्य हैं जहां लगातार हो रही बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट फिर जारी किया है.

IMD की माने तो आज उत्तराखंड (Uttarakhand) , उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग, बिहार (Bihar) की तलहटी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम (Assam) , मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड (Nagaland) के कुछ हिस्सों, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग (Weather department) के मुताबिक दक्षिण प्रायद्वीप में 30 अगस्त तक तेज बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी आज बारिश हो सकती है. आईएमडी के मानसून का कम दबाव वाले जगहों के हिमालय की तलहटी से मैदानी इलाकों की ओर बढ़ने की उम्मीद है. दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में फिलहाल बारिश रुक रुक कर हो रही है. मानसून का कम दबाव वाला क्षेत्र हिमालय की तलहटी के करीब बना हुआ है.

इसके अलावा ओडिशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में इस महीने की आखिरी तक या 1 सितंबर तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी. मध्य प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, नीमच, धार, खंडवा, खरगोन, भोपाल, इंदौर, बड़वानी, गुना और शाजापुर जिले में फिर से बारिश हो सकती है. इसी तरह राजस्थान के सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, पाली, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर और सिरोही जिलों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान गुजरात के जिलों में भी मानसूनी बारिश होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button