टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

11 जून से आगे नहीं बढ़ा मानसून, इन राज्यों को बारिश के लिए करना पड़ेगा इंतजार; जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

अहमदाबादः भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि गुजरात में समय से चार दिन पहले 11 जून को ही दस्तक देने के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण राज्य के अन्य हिस्सों में आगे नहीं बढ़ पाया है। आईएमडी के अहमदाबाद मौसम केंद्र के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 11 जून को दक्षिण गुजरात के नवसारी में दस्तक दी थी, लेकिन प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण यह चार दिन से आगे नहीं बढ़ पाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर 15 जून को गुजरात में प्रवेश करता है और 20 जून तक अहमदाबाद और सौराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों सहित अन्य भागों में आगे बढ़ता है। 25 जून तक मानसून सौराष्ट्र के अधिकांश भागों में पहुंच जाता है और 30 जून तक यह पूरे गुजरात को कवर कर लेता है।”

इस बीच, आईएमडी ने अगले पांच दिनों में राज्य के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। हालांकि, शुक्रवार और शनिवार को कुछ इलाकों में मानसून-पूर्व बारिश हुई। अगले 4 से 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के कुछ इलाकों और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल लग रही हैं।

बंगाल और पूर्वोत्तर में भारी बारिश जारी रहने के आसार
हालांकि, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में भारी बारिश रहने की संभावना है। ऐसे में जल्द ही बारिश से इन इलाकों को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी। जबकि, आईएमडी ने चेतावनी दी है कि भारत के उत्तरी भागों में अगले चार से पांच दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

अगले 3-4 दिनों तक मानसून के कमजोर रहने की उम्मीद
वहीं, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष, जलवायु और मौसम विज्ञानी महेश पलावत का कहना है कि अगले 3-4 दिनों तक मॉनसून के कमजोर रहने की उम्मीद है। एक बार जब यह गति पकड़ लेगा तो यह पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि की ओर बढ़ सकता है, लेकिन उसके बाद यह हिमालय की तराई की ओर बढ़ेगा और महीने के आखिर में दिल्ली, हरियाणा और पड़ोसी क्षेत्रों में दस्तक देगा।

Related Articles

Back to top button