टॉप न्यूज़राज्य
देशभर में सामान्य से 2% ज्यादा हुई मानसून की बारिश
नई दिल्ली: सोमवार तक देशभर में सामान्य से 2% ज्यादा मानसूनी बारिश हुई है। 230.4 मिमी के स्थान पर 234.6 मिमी बारिश हुई है। चार दिन पहले तक देश में बारिश की 4% कमी चल रही थी। इस वर्ष मानसून सामान्य से 6 दिन पहले 2 जुलाई को ही देशभर में छा गया था। उसके बाद देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई लेकिन अब अगले तीन दिन देश की कुल बारिश में कमी आने के आसार हैं, हर दिन सामान्य से कम बारिश दर्ज होगी।
पिछले सप्ताह तक देश के 3 बड़े राज्यों में सामान्य से ज्यादा या बहुत ज्यादा बारिश हुई थी, ऐसे राज्यों की संख्या सोमवार को भी 3 (तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और यूपी) ही है। पिछले सप्ताह तक 6 राज्यों में सामान्य बारिश थी जो अब बढ़कर 12 हो गई है, कम बारिश वाले 10 राज्य थे जो अब 4 ही रहे हैं।