टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से होगा शुरू, हो सकती है इतनी बैठक

भोपाल : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना खत्म होने के बाद 1 जुलाई से 19 जुलाई के बीच मानसून सत्र होगा। इस सत्र में 14 बैठकें होगी। सत्र के दौरान राज्य का बजट भी पेश किया जाएगा। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा सत्र के लिए अधिसूचना प्रकाशित होने भेज दी है। इस सत्र के दौरान प्रमुख रूप से जुलाई से 31 मार्च की अवधि के लिए बजट पेश किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे।

बजट जुलाई के पहले सप्ताह में ही पेश हो जाएगा सत्र के दौरान बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद इसे पारित किया जाएगा कुछ विधायक भी सत्र में शामिल होंगे। इसके अलावा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव शून्य काल की सूचनाओं सवाल जवाब और आसपास के संकल्पों पर भी चर्चा की जाएगी। बता दे लोकसभा चुनाव 2024 के चलते इस बार सरकार विधानसभा के मानसून सत्र में बजट पेश करेगी। बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा के साथ सरकार आधा दर्जन विधेयक भी विधानसभा में मंजूरी के लिए लाएगी।

Related Articles

Back to top button