लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच आशीष चोपड़ा (दो विकेट) की किफायती गेंदबाजी के बाद ऋषभ शर्मा (तीन विकेट) की गेंदबाजी से नमल पैंथर ने प्रथम मानसून ट्राफी के लीग मैच में नदीम क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
एनईआर स्टेडियम पर खेले गए मैच में नदीम अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेक पटेल (25) और शाहेब खान (18) की पारियों से 23.2 ओवर में 91 रन बनाए। नमल पैंथर से ऋषभ सक्सेना ने 6 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए। आशीष चोपड़ा ने पांच ओवर में दो मेडन के साथ मात्र पांच रन देकर दो विकेट झटके। राहुल वर्मा को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नमल पैंथर ने आदिल पाशा (नाबाद 43 रन, 52 गेंद, चार चौके, दो छक्के) और आर्यन क्षितिज (23) की पारियों से 17.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया।