राज्यराष्ट्रीय

मानसून जल्द पहुंचेगा केरल, दिल्ली में पड़ेगी गर्मी; पढ़ें आईएमडी का अलर्ट

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट मानसून (Weather Updates in India) मौजूदा समय में मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र से आगे आ गया है। साथ ही मानसून की गति सामान्य से अधिक है और यह अगले कुछ घंटों में केरल पहुंचेगा। जिसके कारण इसका असर आस-पास के राज्यों में भी दिखाई देगा। यही कारण है मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

ज्ञात हो कि मौसम विभाग का कहना है कि बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली की बात की जाए तो यहां आज से लेकर अगले दो-तीन दिनों के भीतर गर्मी बढ़ सकती है।

आईएमडी का कहना है कि दिल्ली में पारे में अब बढ़ोतरी होगी और यह एक बार फिर से आगे बढ़ेगा। हालांकि राहत की बात ये है कि अगले पांच दिनों में दिल्ली में लू चलने के आसार नहीं है। इससे पहले केरल में बढ़ रहे मानसून की सक्रियता और द्रोणिका के प्रभाव से शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बरसात हुई है।

Related Articles

Back to top button