ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

जोफ्रा आर्चर ने डाली आईपीएल 2020 की सबसे तेज गेंद, तूफानी गेंदबाजी

टॉप 20 में सिर्फ एक इंडियन

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स व राजस्थान रॉयल्स में बुधवार को खेले गए आईपीएल के 12वें मुकाबले में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए केकेआर के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और यूएई में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद फेंकी। आर्चर ने मैच में 18 रन देकर दो विकेट लिए। मैच के दौरान आर्चर ने 152.13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। ये इस सीजन की अबतक के सबसे तेज गेंद है।

मासिक राशिफल अक्टूबर 2020 : वृष, मिथुन व कर्क राशि वालों के लिए उत्तम समय

आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों पर नजर दौड़ाई जाए तो यहां टॉप-20 तेज गेंदों में से 17 जोफ्रा आर्चर ने ही फेंकी हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के एनरिक नॉर्टजे 148.92 KMPH की गति से बॉल डाल चुके हैं जो इस लिस्ट में आठवें स्‍थान पर है। बेंगलोर के नवदीप सैनी इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने जो बॉल फेंकी थी, उसकी स्पीड 147.92 KMPH थी।। केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए आर्चर ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (34 गेंद में 47 रन) और कप्तान दिनेश कार्तिक(1) को आउट करके टॉस जीतकर फील्डिंग के फैसले को सही साबित कर दिया। आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी टिक नहीं सके जिन्होंने 14 गेंद में 24 रन बनाए। इसके अलावा इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन 23 गेंद में 34 रन बनाकर अंत तक डटे रहे।

आर्चर ने मैच का पहला ओवर ही काफी आक्रामक डाला। गिल ने संभलकर खेलते हुए उसमें विकेट नहीं गिरने दी हालांकि इस ओवर में एक ही रन बना। गिल लगातार दूसरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन आर्चर ने 12वें ओवर में फिर आकर उन्हें आउट किया। अगले ओवर में आर्चर ने कार्तिक को पवेलियन भेजा। उनकी खूबसूरत इवस्विंगर पर चकमा खाने वाले कार्तिक ने जोस बटलर को आसान कैच थमाया। रसेल को आखिरकार बल्लेबाजी क्रम में ऊपर पांचवें नंबर पर भेजा गया जो अंकित राजपूत की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। केकेआर ने 33 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए।

मंदिर में दर्शन को लेकर भिड़े दो दुकानदार, जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो

Related Articles

Back to top button