उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊस्वास्थ्य

कंटेनमेंट जोन में और सख्ती के निर्देश, अफसरों के साथ सीएम की हाईलेवल मीटिंग

लखनऊ, 22 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): यूपी में शनिवार और रविवार मिनी लॉकडाउऩ के बावजूद कोरोना का कहर जारी है। रोज हजारों की संख्या में मिल रहे एक्टिव केसों को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। सीएम योगी ने हॉटस्पॉट इलाकों में और सख्ती के साथ नियमों को पालन कराने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यहां लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधा न हो। सीएम योगी ने विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क के सुचारु संचालन पर जोर देते हुए कहा कि कोविड हेल्प डेस्क में पल्स आक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सैनिटाइजर की उपलब्धता बनी रहे।

ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने के निर्देश

बुधवार को सीएम हाउस में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर सीएम योगी ने ये आदेश अधिकारियों को दिए। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए यह कार्य बहुत सावधानी व धैर्य के साथ सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए। अधिक से अधिक टेस्ट किए जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या में वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के गंभीर रोगियों के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग किया जाए। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक किए जाने के कार्य को जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जागरूकता सृजन के लिए टीवी, रेडियो, समाचार पत्रों, पोस्टर-बैनर, होर्डिंग तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए।

23 करोड़ जनता को प्रभावी चिकित्सा सुविधा

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की 23 करोड़ जनता को प्रभावी चिकित्सा सुविधाएं देने का कार्य कर रही है। कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में एल-1, एल-2 तथा एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पताल स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button