2026 से महिला टी-20 और वनडे कप में खेलेगी ज्यादा टीमें
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी ने बड़ा कदम उठाते हुए 2026 में प्रतियोगिताओं में ज्यादा टीम उतारने का फैसला लिया है. इस बारे में आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जानकारी दी कि 2026 से महिला टी-20 वर्ल्ड कप में 10 की जगह 12 टीमें खेलेगी. महिला वनडे वर्ल्ड कप में 2029 से आठ की जगह 10 टीमें खेलेगी. टी-20 वर्ल्ड कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी वही अगले दो वनडे वर्ल्ड कप में आठ टीम होंगी.
इसके साथ महिला टी-20 चैंपियंस कप 2027 से होगा जिसमे छह टीमें खेलेगी. इससे अधिक टीम ग्लोबल स्तर पर आईसीसी महिला टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगी. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने बयान में बोला कि हम पिछले चार वर्षों में से वैश्विक प्रसारण कवरेज और विपणन से लेकर फैन्स को जोड़ने पर ध्यान देकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं.
उन्होंने बोला कि आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप को रिकॉर्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो ‘व्यूज’ मिले. महिला क्रिकेट में ये सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट था. मेलबर्न में खेले गये फाइनल में रिकॉर्ड 86,174 दर्शक स्टेडियम में आये थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos