ब्रेकिंगराष्ट्रीय

एक दिन में कोरोना के साढ़े 11 लाख से अधिक नमूनों की जांच

नई दिल्ली : कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में साढ़े 11 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किये गये। केंद्रीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बुधवार को यह जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर के 1,678 कोरोना टेस्ट लैब ने 11,54,549 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 5,18,04,677 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। अब तक तीन बार कोरोना टेस्ट का दैनिक आंकड़ा साढ़े 11 लाख को पार हुआ है।

इससे पहले तीन सितंबर को 11,72,179 और चार सितंबर को 11,69,765 कोरोना टेस्ट हुए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि कोरोना टेस्ट लैब की संख्या बढ़ने और कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया को आसान करने से कोरोना प्रबंधन प्रभावी तरीके से संभव हो पाया है। देश में फिलहाल प्रति दस लाख आबादी 37,539 कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के 89,706 नये मामले की पुष्टि हुई। आठ सितंबर को 74,894 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने और 1,115 की मौत होने से सक्रिय मामलों में 13,697 की तेजी दर्ज की गयी है। देशभर में इस वक्त 8,97,394 सक्रिय मामले हैं।

Related Articles

Back to top button