MP : इंदौर खण्डवा मार्ग पर दो बसों की आमने सामने हुई टक्कर, 15 से अधिक लोग घायल
खंडवा : मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) इच्छापुर हाईवे पर सुबह (Morning) दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं, 30 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों ही बसों के अगले हिस्से चकनाचूर हो गए। फिलहाल घायलों को इंदौर और महू के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।
दरअसल, छनेरा से इंदौर जाने वाली बस यादव श्री और आर्य बस सर्विस के बीच इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर टक्कर हुई। यह घटना बाई ग्राम के पास आमने-सामने की भिड़ंत में हुई है। खंडवा के छनेरा से इंदौर चलने वाली यादव श्री बस और आर्य बस सर्विस की बस की आमने सामने से भिड़ंत हो गई है। इस घटना में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई। 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
यह दुर्घटना सिमरोल के बाइ ग्राम में गुरुवार सुबह की बताई जा रही है, जहां दो बसों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना में आठ लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। कुछ घायलों को इंदौर भेजे जाने की सूचना है।
बाई ग्राम की सरपंच के पति लवलेश मीणा ने बताया कि जैसे ही बस दुर्घटना की सूचना मिली वह और उनके परिवारों सदस्यों ने सभी घायलों को गाड़ी में से निकाल कर अस्पताल रवाना किया। लवलेश मीणा ने बताया कि घायलों को निकालते समय हमने एक मृतक को भी निकाला है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। लवलेश में बताया कि टक्कर बड़ी जबरदस्त थी। जिसके चलते दोनों ही बसों के आगे के भाग लगभग पूरी तरह खत्म हो चुके हैं।