मध्य प्रदेशराज्य
ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़े 2 लाख से अधिक लोग
भोपाल : नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया है कि ऊर्जा साक्षरता अभियान में अब तक प्रदेश में 2 लाख 36 हजार से अधिक लोग अपना पंजीयन करा चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप भी गूगल-प्ले स्टोर से “ऊषा” एप डाउनलोड कर या www.usha.mp.gov.in पर लॉगइन कर अभियान से जुड़ें। ऊर्जा साक्षर बन कर स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण में सक्रिय भागीदारी करें।
मंत्री डंग ने बताया कि अभियान के प्रति लोगों का रूझान बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 28 हजार से अधिक लोगों ने ‘ऊषा’ एप पर पंजीयन कराया है। ऊर्जा की व्यय-अपव्यय की जानकारी जन-सामान्य तक पहुँचाने के लिये ऊर्जा साक्षरता अभियान प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। फोन पर ‘ऊषा एप’ डाउनलोड कर पंजीयन करवाएँ और पाठ्यक्रम से जुड़कर ‘ऊर्जा मित्र’ प्रमाण-पत्र प्राप्त करें।