अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

विश्व में कोरोना से 2.73 करोड़ से अधिक संक्रमित

8.92 लाख से ज्यादा की मौत

वाशिंगटन/नई दिल्ली : विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 2.73 करोड़ से अधिक हो गयी है और 8.92 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुयी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 27342332 लोग संक्रमित हुए हैं और 892648 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 6300571 पर पहुंच गयी है और अब तक 189208 लोगों की जान जा चुकी है।ब्राजील में अब तक 4,147794 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 126,960 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 75809 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4280423 हो गया। वहीं इस दौरान 1133 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 72775 हो गयी है।

रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 1027334 पहुंच गई हैं तथा 17,818 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 68977 लोग संक्रमित हुए हैं और 29,838 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया ने दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है और अब छठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 671848 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 21615 है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 639362 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15004 हो गयी हैं। मेक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 637509 हो गई तथा 67781 लोगों की मौत हो चुकी है।


स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 525539 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29516 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अर्जेंटीना ने चिली को पीछे छोड़ दिया है और अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 488007 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 10129 है। चिली में कोरोना से 424274 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 11652 लोगों की मौत हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से 388810 संक्रमित है जबकि 22410 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से प्रभावित होने के मामले में फ्रांस ने ब्रिटेन पीछे छोड़ दिया है। यहां इस संक्रमण की चपेट में अब तक 367174 लोग आए हैं तथा 30732 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 352451 41643 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण मामलों में बंगलादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 327359 हो गई है तथा 4516 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 321456 मामले सामने आए हैं जबकि 4107 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 299233 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,350 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमित की संख्या 281509 हो गयी है और 6730 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 278784 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35553 लोगों की मौत हुई है।

कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में इराक जर्मनी से आगे निकल गया है। यहां इस जानलेवा विषाणु से अब तक 264684 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7589 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 253626 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,331 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना वायरस से इक्वाडोर 10576, बेल्जियम में 9909, कनाडा में 9,1946, , इंडोनेशिया, 8130, बोलीविया में 7054,नीदरलैंड में 6,278, स्वीडन में 5,837, मिस्र में 5,541, चीन में 4,732, रोमानिया में 3926, फिलिपींस में 3890, यूक्रेन में 2987, ग्वाटेमाला में 2,862, पोलैंड में 2124, पनामा में 2099, होंडुरास में 2023, स्विट्जरलैंड में 2,014, और पुर्तगाल में 1,843 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button