उत्तर प्रदेश

गंदा पानी पीने से 300 से ज्यादा लोग बीमार, इको विलेज सोसाइटी 2 में मचा हाहाकार

नोएडाः नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित इको विलेज-दो सोसाइटी में दूषित पानी पीने से बच्चों समेत 339 लोगों को पेट दर्द व उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की एक टीम को मौके पर भेजा है तथा पानी के नमूने ले लिए गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, दूषित पानी पीने से बीमार पड़े बच्चों में से छह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अधिकारियों ने बेसमेंट में मच्छरों का लार्वा मिलने पर सोसाइटी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे सुपरटेक इको विलेज- दो सोसाइटी में दूषित पानी पीने से कुछ लोगों की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि बिसरख स्थित प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सचिंद्र मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन डॉक्टरों की एक टीम को मौके पर भेजा। शर्मा ने बताया कि वहां लोग उल्टी, दस्त व पेट में दर्द से पीड़ित मिले तथा छह बच्चों को चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में मेडिकल कैंप लगाया गया और मेडिकल टीम ने वहां पर सैकड़ों लोगों की जांच की, जिस दौरान 339 लोग बीमार मिले।

शर्मा के मुताबिक, नौ लोगों को बुखार है और 330 लोगों को पेट दर्द, उल्टी एवं दस्त की शिकायत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेडिकल टीम ने मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया तथा आवश्यक दवाएं एवं ओआररस के पैकेट वितरित किए। शर्मा ने यह भी बताया कि मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी एवं उनकी टीम तथा बिसरख के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने सोसाइटी का भ्रमण किया उन्होंने बताया कि इस टीम को निरीक्षण के दौरान सोसाइटी के बेसमेंट में कुछ स्थानों पर पानी का जमाव मिला जिसमें लार्वा था।

शर्मा ने बताया कि सोसाइटी का 10 हजार रुपये का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के जिन टावरों में सबसे ज्यादा रोगी मिले हैं, उनके फ्लैट से पानी के नमूने ले कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इससे पुलिस दिन में पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस पानी की टंकी से सोसाइटी के घरों में जलापूर्ति होती है, दो दिन पूर्व ही उसकी सफाई हुई थी और इसके बाद ही पानी के दूषित होने की शिकायत सामने आई।

टंकी की सफाई में केमिकल का इस्तेमाल
निवासियों का आरोप है कि पानी की टंकी की सफाई करते समय रसायन का प्रयोग किया गया, जिसकी वजह से पानी दूषित हुआ। सुपरटेक इकोविलेज-2 सोसाइटी नोएडा एक्सटेंशन में सबसे बड़ी आवासीय सोसाइटी में से एक है। यहां करीब 20 बहुमंजिला टावर हैं और प्रत्येक में करीब 150 फ्लैट हैं।

Related Articles

Back to top button