अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका में सोने के लालच में अवैध रूप से मायनिंग कर रहे 500 से ज्यादा लोग फंसे, 100 की भूख-प्यास से मौत

दस्तक डेस्क । दक्षिण अफ्रीका में सोने की खदान मे अवैध रूप से खनन कर रहे 100 से ज्यादा खनिकों की मौत हो गई है। ये खनिक बंद पड़ी सोने की खानों में अवैध रूप से खुदाई कर रहे थे, इस दौरान उनका संपर्क बाहर से टूट गया और भोजन, पानी की कमी से इन खनिकों की भूख-प्यास से तड़प तड़प कर मौत हो गई। माना जा रहा है कि बंद पड़ी इस खदान के अंदर 500 से अधिक खनिक अवैध रूप से खुदाई के लिए गए थे और लगभग दो महीने से इस खदान मे फंसे हुए थे।

18 लोगों के शव और 26 जिंदा निकाले गए
माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप के प्रवक्ता सबेलो मंगुनी के अनुसार, पुलिस ने खदान से 18 लोगों के शव निकालने के साथ ही 26 लोगों को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया है। बचाए गए इन लोगों के मोबाइल से दो वीडियो मिले हैं, जिसमें कई मरे हुए खनिकों की लाश इधर-उधर बिखरी दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि खदान निकाले गए एक शव की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाले व्यक्ति की मौत भूख से हुई थी।

गिरफ्तारी के डर और बाहर निकलने की रस्सी काटने से फंसे थे अंदर
बता दें कि, दो महीने पहले जब अधिकारियों ने खदान मे अवैध रूप से घुसे खनिकों को जबरन बाहर निकालने और खदान को सील करने का प्रयास किया था, तब से यहाँ खदान पुलिस और खनिकों के बीच गतिरोध बना हुआ है। पुलिस गिरफ्तारी के डर से यह खनिक बाहर आने से इनकार कर रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा खदान से बाहर निकलने के प्रयास मे उनके भोजन-पानी की आपूर्ति बंद किए जाने और बहार निकलने मे इस्तेमाल की जाने वाली रस्सियों को काटने के बाद वे इस भूमिगत खदान मे फंस गए थे।

2.5 किलोमीटर गहरी है खदान
बता दे कि, यह खदान दक्षिण अफ्रीका की सबसे गहरी खदानों में से एक है, जिसकी गहराई 2.5 किलोमीटर मे फैली हुई है, जिसमे कई कई शाफ्ट और स्तर से होकर गुजरा जाता हैं । खदान में अलग-अलग जगहों पर कम से कम 500 खनिकों के इस भूमिगत खदान मे फंसे होने की बात सामने आ रही हैं ।

मोटे मुनाफे के लिए अवैध खनन आम बात
दक्षिण अफ्रीका के कुछ हिस्सों में कंपनियों द्वारा उन खदानों को बंद कर दिया जाता है, जिनका खनन कार्य पूरा हो जाता है या फिर फिर वो लाभदायक नहीं रहती हैं, जिससे अवैध खनिकों के समूह इनमे चोरी-छुपे घुसकर बचे हुए सोने के भंडार को खोजने की कोशिश करते हैं। अवैध खनन करने वालों यह समूह अक्सर मोटे मुनाफा कमाने के लिए महीनों तक भूमिगत रहते हैं और अपने साथ भोजन, पानी, जनरेटर एवं अन्य उपकरण अपने साथ ले जाते हैं, लेकिन अधिक सोने की आपूर्ति बहार भेजने और खाने-पीने के लिए वे अपने समूह के बाहरी लोगों पर ही निर्भर रहते हैं।

Related Articles

Back to top button