उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंगराज्य
बस्ती में 54 हजार से अधिक श्रमिकों को मिला मनरेगा में काम : डीएम
बस्ती : जिले में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत 54 हजार से अधिक श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराकर उनके खाते मे सीधे मजदूरी का भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने रविवार को यहां कहा कि जिले में मौजूदा समय में 3728 कार्य चल रहे है जिसमें 54 हजार 1 सौ 75 श्रमिक कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत श्रमिको को उनके ही गांवो मे रोजगार उपलब्ध कराया गया है 1207 ग्राम सभाओं में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत 3728 र्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को उनके गांवों में ही आगे भी रोजगार उपलब्ध कराने लिए जिले के सभी खण्ड विकास अधिकारियों सहित अन्य कार्यदायी सस्थाओं को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।