देश में रिकॉर्ड 57 हजार से अधिक कोरोनामुक्त, 65 हजार नये मामले
नयी दिल्ली (एजेंसी): देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकाेप के बीच इससे निजात पाने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 57 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं, वहीं इस दौरान 65 हजार से अधिक लोग संक्रमित भी हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 57,381 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 18,08,937 हो गयी है। इसी अवधि में 65,002 लोग संक्रमित हुए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 25,26,193 हो गयी है। वहीं इस दौरान 996 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 49,036 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 6625 बढ़कर 6,68,220 हो गये हैं।
देश में अब सक्रिय मामले 26.45 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 71.61 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.94 प्रतिशत है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1760 बढ़कर 1,51,865 हो गये तथा 364 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 19,427 हो गया। इस दौरान 10484 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,01,442 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 873 घटने से सक्रिय मामले 89,907 हो गये हैं। राज्य में अब तक 2475 लोगों की मौत हुई है, वहीं 9719 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 1,80,703 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।