जम्मू-कश्मीर में आतंकी गिरोह के खिलाफ छापेमारी, एक दर्जन से अधिक लोग हिरासत में लिए गए
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आतंकी कमांडरों से कथित संपर्क को लेकर केंद्रशासित प्रदेश में कई जगह छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी के श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुलगाम और जम्मू क्षेत्र के जम्मू, रामबन, उधमपुर और कठुआ में छापेमारी की गई। पुलिस ने कहा कि पाक स्थित आतंकी कमांडरों के इशारे पर स्थानीय ‘हाइब्रिड आतंकियों’ के इस्तेमाल से हाल ही में कई लक्षित हत्याओं और आतंकवाद संबंधी अन्य अपराधों को अंजाम दिया गया।
अधिकारियों ने कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है, क्योंकि इन्हें पाकिस्तान स्थित आतंकवादी कमांडरों के संपर्क में पाया गया। इन कमांडरों में सज्जाद गुल, आशिक नेंगरु, अर्जुमंद गुल्जार और अन्य शामिल हैं।”
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधियां निषेध अधिनियम के तहत इन सभी को आतंकी घोषित किया है। अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के आका पाकिस्तान में रहकर गंभीर तरह के आतंकी अपराध में शामिल हैं और युवा लड़कों को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए उकसाते हैं। कश्मीर और जम्मू संभागों की पुलिस ने आतंकियों से संपर्क रखने वाले लोगों के ठिकानों और कार्यस्थल पर छापेमारी कर उनकी संलिप्तता का स्तर मालूम करने के लिए जांच की।
उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान स्थित आतंकियों से संपर्क रखने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। सिंह ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मामले को लेकर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।