राज्यराष्ट्रीय

डेंगू और वायरल बुखार से देश में मचा हाहाकर, अब तक सौ से ज्यादा बच्चों की मौत

नई दिल्ली । कोरोना संकट के बीच इनदिनों देश में दूसरी बीमारियों का भी कहर झेलना पड़ रहा है। चिंता की बात ये है कि बड़ी संख्या में बच्चे वायरल बुखार का शिकार हो रहे हैं।यूपी से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल और हरियाणा हर जगह बड़ी संख्या में बच्चों को बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया है।इन सारे राज्यों में कुल मिलाकर अब तक सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है। वायरल और डेंगू की मौत के आंकड़े ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के स्वास्थ्य विभाग को हिला कर रख दिया है।

लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की ओर से फिरोजाबाद के लिए मेरठ और गाजियाबाद सहित कई जिलों से डॉक्टरों की 5 टीमें पहुंचेंगी।फिरोजाबाद में वायरल और डेंगू से मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा।मुख्यमंत्री योगी मौतों का संज्ञान लेकर खुद फिरोजाबाद आए और मृतक बच्चों के परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्चों से मिलकर उनका हाल जाना।हालांकि मुख्यमंत्री के जाने के बाद फिरोजाबाद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को लापरवाही के आरोप में तत्काल हटा दिया गया।वहीं अधिकारियों ने नगर निगम की भारी लापरवाही होने के बाद भी उस पर कोई एक्शन नहीं नहीं लिया।

मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या 0 से 5 वर्ष तक की बच्चियों की है, जिनकी संख्या 10 है।वहीं 10 से 15 वर्ष के 10 नाबालिग बच्चों की मौत हो चुकी है।साथ ही वयस्कों में एक पुरुष और 6 महिलाओं की मौत ने जनपद को हिला कर रख दिया है। मेडिकल कॉलेज के 100 बेड वाले अस्पताल का आलम है कि यहां 425 बच्चे अभी भी भर्ती हैं और वयस्क मरीजों की संख्या लगभग 200 हैं। उधर पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में लगातार अज्ञात बुखार के मामले सामने आ रहे हैं।इसी क्रम में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भी फिलहाल 94 बच्चे भर्ती हैं। 2 दिन पहले भर्ती हुए बच्चों की संख्या ज्यादा थी लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या कम हो रही और फिलहाल 94 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।

वहीं हरियाणा के पलवल जिले के चिल्ली गांव में पिछले एक पखवाड़े में बुखार और अन्य बीमारियों से छह बच्चों की मौत हुई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देकर बताया कि किसी भी बच्चे की मौत डेंगू या कोविड-19 से नहीं हुई है। इनके अलावा एक बच्चे की ‘दूध’ नहीं मिलने की वजह से घर में मौत हो गई और इस मौत का बीमारी से कोई लेना-देना नहीं है।जिन छह बच्चों की मौत हुई है, उनकी उम्र 10 साल से कम है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में डेंगू के अब तक 10 मामले सामने आए हैं।डेंगू के संबंध में दो दिन पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की है।सारण में एक और गोपालगंज में डेंगू के नौ मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सभी कार्य किये जा रहे हैं।वायरल बुखार से बच्चों के प्रभावित होने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button