ब्रेकिंगराष्ट्रीय

देश में एक दिन में नौ लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच

नई दिल्ली : देश में वैश्विक महामारी (Global epidemic) कोविड-19 (Covid 19) को काबू में करने के लिये परीक्षण (testing) का दायरा निरंतर बढ़ाया जा रहा है और 24 अगस्त को नौ लाख 25 हजार 383 जांच की गई। भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से मंगलवार को बताया गया कि 24 अगस्त को देश भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नौ लाख 25 हजार 383 नमूनों की जांच की गई जिसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की संख्या तीन करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 पर पहुंच गई।


देश में 21 अगस्त को रिकाॅर्ड 10 लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थीं और एक दिन में 10 लाख से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में तीसरा देश था। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की तरफ से आज जारी आंकड़ों (The data) के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60975 नये मामले सामने आये और 848 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। देश में कोरोना के कुल मरीज 31,67,325 हैं जिनमें से सक्रिय मामले 7,04,348 और 24,04,585 लोग वायरस को मात दे चुके हैं।

वायरस से मरने वाल़ों की कुल संख्या 58390 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में नये मामलों की तुलना में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक 66550 रही जिससे रिकवरी रेट (Recovery Rate) सुधरकर 75.91 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत रह गई।

Related Articles

Back to top button