मध्य प्रदेशराज्य

मप्र में पहले दिन साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के खिलाफ जंग में आम नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसीलिए वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) भी लगातार सफलता के नये आयाम रच रहा है। प्रदेश में बुधवार से 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं (Boys and Girls in the age group of 12 to 14 years) का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हुआ और पहले दिन यहां साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राजधानी भोपाल से 12 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं के प्रदेशव्यापी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। सुबह से ही बच्चों में टीका लगाने को लेकर उत्साह देखने को मिला। प्रदेशभर में बड़ी संख्या में बच्चे टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और कोरोनारोधी टीका लगवाया।

एनएचएम (टीकाकरण) संचालक डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि पहले दिन बुधवार को शाम 7.30 बजे तक 12 से 14 आयु वर्ग के 3 लाख 51 हजार 267 बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। बालाघाट, सागर, इंदौर, मुरैना, जबलपुर, रीवा, छतरपुर, रतलाम, सिवनी, शिवपुरी और धार जिला में 12 से 14 आयु वर्ग के 10 हजार से अधिक बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगाई गई। प्रदेश के सभी जिलों में टीकाकरण-सत्र आयोजित किए गए।

Related Articles

Back to top button