टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में कोरोना विस्फोट, तीन हजार से अधिक मामले आए सामने

नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं और पिछले 24 घंटे में 3,451 लोगों के संक्रमित होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 43102194 हो गई है। इस दौरान 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 524064 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में एक अरब 90 करोड़ 20 लाख सात हजार 487 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 3,079 मरीजा मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 57 हजार 495 मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 141 घटकर 5,955 रह गए हैं। वहीं 1,546 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,60,698 पर पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या 26,179 है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 256 सक्रिय मामलों के बढ़ने से इनकी कुल संख्या 2,036 हो गयी। राज्य में इस दौरान महामारी से सात और मरीजों के उबरने से कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 20,50,732 हो गयी। इस दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 23,509 हो गई।

हरियाणा में सक्रिय मामले 86 बढ़कर 2,650 हो गये हैं। इस दौरान 387 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,82,821 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,620 पर स्थिर है। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 13 बढ़कर 2,963 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 121 बढ़कर 64,71,655 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69,245 पर स्थिर है।

Related Articles

Back to top button