इन ब्लड ग्रुप वाले लोगो का मच्छरों को ज्यादा पसंद होता है खून
मच्छर आपको सबसे अधिक परेशान बारिश के मौसम में ही करते हैं. इस मौसम में इनका अधिक प्रकोप बढ़ने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार कुछ खास ब्लड ग्रुप के लोगों को मच्छर अधिक काटते हैं. इसके अलावा उनके कपड़ों का रंग भी इसके बड़े कारणों में शामिल हैं, तो आइए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
मच्छर किन ब्लड ग्रुप वालों को ज्यादा काटते हैं?
आपको ये जान कर आश्चर्य हो सकती है, पर कुछ खास ब्लड ग्रूप वाले लोगों को मच्छर बहुत अधिक काटते हैं. 1972 में वैज्ञानिकों ने इस विषय पर पहली बार अध्ययन किया. रिसर्च के अनुसार O ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर बाकी ब्लड ग्रुप की तुलना में अधिक काटते थे. टाइप O ब्लड वाले लोग यूनिवर्सल डोनर होते हैं और उनका ब्लड ग्रुप मच्छरों को बेहद स्वादिष्ट लगता है.
इन रिसर्च के अनुसार, सभी ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छरों को एक साथ छोड़ दिया गया. उसमें टाइप O ब्लड ग्रुप वाले लोगों की त्वचा पर कीडें और मच्छरों ने अधिक काटा. वे लोग जिनका ब्लड ग्रुप O है उनके पास मच्छर A ब्लड ग्रुप वालों से अधिक आकर्षित होते हैं. इसमें B ग्रुप वालों की ओर इन दोनों की तुलना में कम मच्छर आकर्षित होते हैं.
ज्यादा मच्छर काटने के अन्य कारण
मेटाबॉलिज्म की दर पर निर्भर करता है
एगर रिसर्च की मानें तो इंसान के मेटाबॉलिज्म का स्तर भी मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है. कीटें अपने खाने के स्रोत का पता लगाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड का इस्तेमाल करते हैं. आपका मेटाबॉलिज्म जितना ज्यादा होगा, आपका शरीर उतना ही ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड का उत्पादन करता है. जो मच्छरों को आपकी तरफ अधिक आकर्षित करता है. इसका अर्थ है कि जिन लोगों मेटाबॉलिज्म बहुत अधिक होगा उन्हें मच्छर ज्यादा काटेंगे.
कपड़ों के रंग पर निर्भर करता है
आपके पहने हुए कपड़ों का रंग भी मच्छरों को आपकी ओर आकर्षित करता है. मच्छरों को गहरा रंग आकर्षित करता है क्योंकि मच्छरों की नजरें कुछ अधिक तेज होती हैं और दोपहर के बाद यह नजरें और भी ज्यादा हो जाती है. ऐसे में अगर आप गहरे रंग के कपड़े जैसे नेवी ब्लू या काले रंग के कपड़े पहनते हैं तो मच्छर आपको अपना निशाना बना सकते हैं. इसलिए आप हमेशा हल्के रंग के कपड़ों को पहनें.
प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा काटते हैं मच्छर
प्रेग्नेंट महिलाएं आम महिलाओं के मुकाबले 21 प्रतिशत से अधिक सांसों के साथ कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ती हैं. इसके साथ ही इन महिलाओं का पेट 1.26 डिग्री फारेनहाइट से अधिक गर्म होता हैं, जिसकी वजह से प्रेगनेंट महिलाओं को मच्छर अधिक काटते हैं.
एक हेल्थ संगठन के अनुसार लैक्टिक एसिड से भरी हुई चीजों से मच्छर आपकी ओर आकर्षित होते हैं. लैक्टिक ऐसिड, गर्मी, यूरिक ऐसिड या अमोनिया की गंध को मच्छर बहुत तेजी से सूंघ लेते हैं. ऐसे में वे लोग इसके अधिक शिकार बनते हैं जो ये सब अधिक उत्सर्जित करते हैं. एक शोध के अनुसार ऐसे लोगों की ओर मच्छर अधिक आकर्षित होते हैं, जिनके चेहरे पर बैक्टीरिया अधिक मात्रा में पाए जाती है. इसलिए अपने मुंह को अधिक से अधिक साफ रखें, हल्के रंग के कपड़े पहनें और मच्छरों से बचाने के लिए क्रीम और मच्छरदानी का उपयोग करें.