नेपाल में झील के पास पलट गई जीप, सवारों में अधिकतर भारत के वरिष्ठ नागरिक
काठमांडू: नेपाल के चितवन जिले में रविवार को एक झील के पास जीप पलट जाने से छह भारतीय पर्यटक घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक घायल हुए पर्यटकों में अधिकतर वरिष्ठ नागरिक थे। खैरेनी नगरपालिका के वार्ड नंबर-12 के अध्यक्ष केदारनाथ पंटा ने बताया कि यह दुर्घटना खैरेनी में दराई झील के पास उस वक्त हुई, जब ये पर्यटक जंगल सफारी के लिए चितवन राष्ट्रीय उद्यान की ओर जा रहे थे।
अधिकारियों के मुताबिक, काठमांडू से 250 किलोमीटर दक्षिण में स्थित चितवन राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गैंडों और बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध है। पुलिस ने बताया कि घायल हुए सभी लोग मुंबई के बेंडाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनमें से अधिकांश की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। घायल हुए पर्यटकों की पहचान रामचंद्र यादव, सुदेश शंकर खड़िया, पंकज गुप्तेश्वर, वैशाली गुप्तेश्वर, सुष्मिता सुदेश खड़िया और विजया मोरे के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि घायलों का भरतपुर और रत्ननगर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जीप चालक नेपाली नागरिक को हिरासत में ले लिया गया है।