बठिंडा में धारदार हथियार से मां-बेटे पर हमला, महिला की मौत; युवक अस्पताल में भर्ती
बठिंडा: पंजाब के बठिंडा के खेता सिंह बस्ती मे कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से मां और बेटे पर हमला कर दिया। मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। बेटे को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। हमलावरों ने 10 दिसंबर देर रात घर में घुसकर दोनों पर हमला किया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पड़ोसियों ने घर से खून निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस उपाधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान मधु गोयल और उसके बेटे विकास गोयल के रूप में हुई है। परिवार इलाके में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाता है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटनास्थल से सबूत जुटाने में जुट गई है। बेटे की हालत गंभीर होने के कारण पुलिस उसका बयान दर्ज नहीं कर पा रही है। पुलिस को शक है कि लूट के मकसद से वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि, पुलिस जांच में जुट गई है।
इससे पहले 9 दिसंबर को जालंधर के नकोदर में देर रात एक कपड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, रंगदारी न देने पर कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर संपत नेहरा ने इंटरनेट मीडिया पर ली है। वहीं नकोदर की घटना के अगले 24 घंटे के भीतर पंजाब के विभिन्न जिलों में फायरिंग की पांच घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए हैं। फायरिंग की दो घटनाएं माझा क्षेत्र के जिला अमृतसर व तरनतारन, दो घटनाएं मालवा क्षेत्र के जिला बठिंडा और एक घटना दोआबा क्षेत्र के जिला कपूरथला में हुईं।