औरंगाबाद/पटना : बिहार में औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए बम विस्फोट में एक महिला और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भरुब गांव निवासी सीता देवी घर के बाहर गोइठा थाप रही थी तभी उसे चॉकलेट का डिब्बा मिला। (Police sources told here that Sita Devi, a resident of Bharub village, was imposing Goitha outside the house when she received a box of chocolates.) वह उसे उठाकर घर कर अंदर ले आयी।
महिला ने जैसे ही चॉकलेट का डिब्बा खोला तभी अचानक विस्फोट हो गया। इस घटना में महिला और उसका पुत्र सुधीर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।