Moto G7, Moto G7 Play, Moto G7 Plus और Moto G7 Power लॉन्च
लंबे समय तक चले अफवाहों के बाद अब Lenovo ने Moto G7 सिरीज लॉन्च कर दिया है. पता ही होगा, मोटोरोला अप लेनेवो की ही कंपनी है. कंपनी Moto G7 सिरीज के चार स्मर्टफोन्स लॉन्च किए हैं.
कंपनी का दावा है कि Moto G7 Play 34 घंटे की बैटरी बैकअप देगा. इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है. Moto G7 के वेरिएंट्स में 3,000mAh की बैटरी है, जबकि पावर वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी है. Moto G7 में 6.24 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसमें 3D गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है.
कीमतों की बात करें तो Moto G7 Plus की कीमत 1,899 डॉलर है, जबकि Moto G7 की कीमत 1,599 डॉलर है. Moto G7 Power की कीमत 1,399 डॉलर है और Moto G7 Play 999 डॉलर में मिलेगा.
Moto G7 Power के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. इसकी डिस्प्ले 6.2 इंच की है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें टाइप सी दिया गया है. इसमें Android Pie दिया गया है.
Moto G7 Play और Moto G7 Power के कैमरे एक जैसे ही हैं. Play वेरिएंट में आपको एक रियर कैमरा मिलता है जो 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.0 है. Moto G7 Power में 12 मेगापिक्सल का सेंसर है. दोनों ही 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किए गए हैं. Moto G7 में स्नैपड्रैगन 632 है और इसके साथ 4GB रैम दिया गया है. Moto G7 Power में सिर्फ 3GB रैम है.
स्पेसिफिकेशन्स
फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रिय कैमार दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ टर्बो चार्जर दिया जाएगा.
Moto G7 में 4GB रैम दी गई है.Moto G7 के सभी वेरिएंट्स में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन Android 9.0 Pie दिया गया है.
एडिशनल फीचर के तौर पर सेल्फी कैमरा बेस्ड फेस अनलॉक फीचर है. इसके अलावा स्क्रॉल स्क्रीनशॉट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Moto G7 में 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी के मुताबिक यह 240 फ्रम प्रति सेकंड्स की दर से स्लो मोशन वीडियोज रिकॉर्ड कर सकता है.
Motorola के ये नए चार स्मार्टफोन्स – Moto G7, Moto G7 Play, Moto G7 Plus और Moto G7 Power.
Moto G7 Plus में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. कंपनी का दावा है कि यह 55 मिनट में फुल चार्ज होगा और इसके साथ 27W का चार्जर दिया जाएगा.Moto G7 Bike में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Moto G7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.24 इंच की इन सेल डिस्प्ले दी गई है और ये फुल एचडी प्लेस है. डिस्प्ले में मिनी नॉच दिया गया है जो ट्रेंड है. इसे वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच भी कहा जाता है. इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है.