Moto X4 लॉन्च, इसमें हैं दो रियर कैमरे और एंड्रॉयड 7.1 नूगा
कई हफ्ते तक आईं लीक के बाद, मोटोरोला ने आख़िरकार अपनी मोटो एक्स सीरीज़ का नया स्मार्टफोन मोटो एक्स4 बर्लिन में चल रहे आईएफए 2017 में लॉन्च कर दिया है। मोटो एक्स सीरीज़ का पिछला डिवाइस 2015 में लॉन्च हुआ था और अब Moto X4 इस सीरीज़ का नया हैंडसेट है। मोटो एक्स4 एक-मिड रेंज डिवाइस है और यह उन चुनिंदा स्मार्टफोन में से एक है जो अमेज़न के एलेक्सा को सपोर्ट करता है। मोटोरोला ने पुष्टि की है कि कंपनी इस साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में एलेक्सा सपोर्ट वाली डिवाइस पर काम कर रही थी। फिलहाल मोटो एक्स4 की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मोटोरोला की साइट पर स्मार्टफोन से जुड़ी नोटिफिकेशन पाने के लिए रजिस्टर करा सकते हैं।
मोटो एक्स4 कीमत, उपलब्धता
मोटो एक्स4 सबसे पहले इसी महीने यूरोप में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की कीमत 399 यूरो (करीब 25,500 रुपये) है। दूसरे बाज़ारों में भी मोटो एक्स4 को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
मोटो एक्स4 के फ़ीचर
मोटो एक्स4 सुपर ब्लैक या स्टर्लिंग ब्लू कलर में आता है। मोटो एक्स4 एल्युमिनियम बॉडी का बना है और गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। यह फोन आईपी68 रेटिंग के साथ आता है यानी पानी और धूल के कणों से यह सुरक्षित रहेगा। मोटो एक्स4 में एक डुअल कैमरा सेटअप है लेकिन यह मोटो ज़ेड2 फोर्स के डुअल कैमरा सेटअप से अलग है। नए मोटो एक्स4 में एक 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का स्टैंडर्ड सेंसर है जो डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
मोटोरोला के इस फोन को दो बार ट्विस्ट करने पर कैमरा खुल जाएगा। इसके अलावा स्क्रीन को तीन उंगलयों से छूने पर स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है। और सबसे ख़ास है कि फोन में म्यूज़िक प्ले करने के लिए एक साथ चार ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। और यह फोन मोटो मॉड्स सपोर्ट नहीं करता।
मोटो एक्स4 के स्पेसफिकेशन
मोटो एक्स4 में 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी (1080×1920पिक्सल्स) रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है। ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू है। अलग-अलग बाज़ारों के हिसाब से फोन 3 जीबी और 32 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्टोरोज को 2टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
KBC के एक एपिसोड के लिए बिग बी को मिलते हैं इतने रूपये
मोटो एक्स4 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबेल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 15 वाट का टर्बोपावर चार्जर फोन को 15 मिनट में ही 6 घंटे की बैटरी लाइफ जितना चार्ज कर देगा। फोन का डाइमेंशन 148.35 x 73.4 x 7.99 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है। फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप और सेंसर हब जैसे सेंसर दिए गए हैं।