ज्ञान भंडार

Moto Z2 Play में क्या कुछ है ख़ास…….जानें

लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने भारत में अपना मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ज़ेड2 प्ले, पिछले मोटो ज़ेड प्ले (रिव्यू) का अपग्रेडेड वेरिएटं है। मोटो ज़ेड प्ले अपनी बेहतरीन बैटरी लाइफ और अच्छी परफॉर्मेंस के चलते ख़ासा लोकप्रिय हुआ। 27,999 रुपये वाले Moto Z2 Play स्मार्टफोन में अपने पिछले वेरिएंट से बेहतर हार्डवेयर और ज़्यादा पतला डिज़ाइन दिया गया है। लेकिन सबस ख़ास बात है कि यह अब तक आए सभी मोटो मॉड्स सपोर्ट करता है। हमें लॉन्च के मौके पर Moto Z2 Play के साथ कुछ समय गुजारने का मौका मिला। जानें हमें पहली बार में इस्तेमाल करने के दौरान डिवाइस कैसा लगा।

Moto Z2 Play में क्या कुछ है ख़ास…….जानें
मोटो ज़ेड2 प्ले का डिज़ाइन मोटो ज़ेड प्ले की तरह ही है, और यह भी मोटो मॉड्स ईकोसिस्टम सपोर्ट करता है। यह सुनिश्चित करने के लिए नया फोन पुराने मोटो मॉड्स सपोर्ट करता है, मोटो ने नए फोन उसी लंबाई व चौंडाई के साथ पेश किया है और कनेक्टर पिन भी पुरानी जगह पर ही दिए हैं। फोन की मोटाई कम करके ही कोई बदलाव हो सकता था, और मोटोरोला ने फोन को एक मिलीमीटर पतला कर दिया है। ओरिजिनल मोटो ज़ेड प्ले की मोटाई 6.99 मिलमीटर थी जबकि मोटो ज़ेड2 प्ले 5.99 मिलीमीटर चौंड़ा है। और शायद यही कारण है कि बैटरी को छोटा कर दिया गया है और नए फोन में 3000 एमएएच बैटरी है, जबकि पिछले फोन में 3510 एमएएच की बैटरी दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ़, बैटरी कम होने की वजह से नए फोन का वज़न ज़ेड प्ले से 20 ग्राम कम यानी 145 ग्राम है। 

मोटो ज़ेड2 प्ले में 5.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। डिस्प्ले विविध है और व्यूइंग एंगल भी ख़ासे अच्छे हैं। सूरज की रोशनी में फोन पर पढ़ना एक समस्या हो सकती है क्योंकि हमें फोन को दिन की रोशनी में इस्तेमाल करते समय ब्राइटनेस कंट्रोल को इस्तेमाल करना पड़ा। स्क्रीन के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है, जिसको लेकर मोटो का कहना है कि इसे किनारों पर जेस्चर को बेहतर तरीके से पहचानने के हिसाब से बनाया गया है।

मोटो एक्शन ने परंपरागत तीन बटन वाले एंड्रॉयड नेविगेशन का एक विकल्प यूज़र को दिया है। यूज़र फिंगरप्रिंच सेंसर को जेस्चर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके चलते स्क्रीन पर ज़्यादा कंटेट के लिए स्पेस मिल जाता है। बैक जाने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर पर बांयीं तरफ़ स्वाइप कर सकते हैं जबकि दांयीं तरफ़ स्वाइप करके ऐप स्विचर लॉन्च कर सकते हैं। और होमस्क्रीन पर जाने के लिए टैप कर सकते हैं। इसके अलावा फोन को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को देर तक दबाए रखने का विकल्प होता है। और इस सारी प्रक्रिया को इस्तेमाल करने को सीखने में बहुत ज़्यादा समय नहीं लगता और हमें जल्द ही इसकी आदत हो गई।
सेल्फी के दीवानों को खुश रखने के लिए, मोटो ज़ेड2 प्ले में एक डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में एक ब्यूटिफिकेशन मोड भी है, जो बेहतर सेल्फी लेने में मदद करता है। मोटो ज़ेड2 प्ले में नोटिफिकेशन एलईडी नहीं दी गई। रियर पर नीचे की तरफ़, एक बड़ा कैमरा उभार है। मोटो मॉड्स की वज़ह से मोटो ज़ेड सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन में इसी तरह का डिज़ाइन देखा गया है। 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 1.4 माइक्रोन पिक्सल और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी करने के लिए अपर्चर एफ/1.7 दिया गया है। कैमरे से ली गईं तस्वीरें अच्छी आईं, लेकिन हम मोटो ज़ेड2 प्ले के विस्तृत रिव्यू तक अपना फैसला इस बारे में रिज़र्व रखेंगे।
 
कैमरा बंप के चारों तरफ़ एक मेटल रिंग है जिससे किसी सतही जगह पर रखने के दौरान लेंस पर स्क्रैच नहीं पड़ते। मोटोरोला मोटो ज़ेड2 प्ले के साथ एक मॉड शेल भी देगी जिससे फोन भारी हो जाता है लेकिन इससे कैमरे का उभार थोड़ा कम लगता है।

मोटो ज़ेड2 प्ले का फ्रेम एल्युमिनियम का बना है, जिससे फोन देखने में प्रीमियम लगता है। ख़ास बात है कि मोटो ने फोन की बॉडी पर चारों तरफ़ एंटीना लाइन दिए हैं, जो कि एक अनोखा और काम का फ़ीचर है। फोन में दांयीं तरफ़ पावर और वॉल्यूम बटन हैं  जबकि ऊपर की तरफ़ एक सिम ट्रे है जिसे दो नैनो सिम कार्ड के साथ-साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड के लिए इस्तेमाल तिया जा सकता है। ज़ेड2 प्ले में नीचे की तरफ़ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है और इसे एक लाउडस्पीकर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

मोटो ज़ेड2 प्ले में पिछले ज़ेड प्ले की तुलना में सबसे बड़ा बदलाव स्पेसिफिकेशन का है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो कि स्ननैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का अपडेटेड वर्ज़न है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे एक्सपेंड किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, ज़ेड2 प्ले स्टॉक एंड्रॉयड नूगा पर चलता है। मोटो ने कुछ गूगल ऐप पहले से इंस्टॉल किए हैं।
 

फोन के साथ गुजारे बेहद सीमित समय में, हमें मोटो ज़ेड2 प्ले को इस्तेमाल करने में मज़ा आया। फिंगरप्रिंट स्कैनर ठीक तरह काम करता है और तेजी से फोन को अनलॉक करता है। मल्टीटास्किंग के दौरान फोन में कोई परेशानी नहीं हुई। अच्छी बात यह है कि फोन क्विक चार्जिंग सपोर्ट करता है। बॉक्स में फोन के साथ 15 वाट का टर्बो चार्जर आता है।

ऐसा लगता है कि मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन पिछले ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन की राह पर ही है। फोन के इंटरनल स्पेसिफिकेशन बेहतर हुए हैं लेकिन प्रतिद्वंदिता भी बढ़ी है। सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो  स्मार्टफोन ज़ेड2 प्ले का सबसे करीबी प्रतिद्वंदी है। हालांकि, इसमें मोटो ज़ेड2 प्ले जैसा मॉड्यूलर डिज़ाइन नहीं है, लेकिन इसकी कीमत कम है। मोटो ज़ेड2 प्ले के विस्तृत रिव्यू के लिए गैज़ेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।

 
 

Related Articles

Back to top button