मोटोरोला ने लॉन्च किया OLED डिस्प्ले वाला एक नया खास स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली : स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने चुपके से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन Moto G Stylus 5G (2025) है। खास बात यह है कि फोन एक इन-बिल्ट स्टाइलस के साथ आता है, जो यूजर को नोट्स लेने, डूडल बनाने, फोटो एडिट करने समेत कई काम करने की सुविधा देता है। मोटो जी स्टाइलस 5G (2025) में OLED डिस्प्ले 50MP रियर और 32 मेगापिक्सेल के सेल्फी कैमरा के साथ शक्तिशाली प्रोसेसर भी दिया गया है। मोटोरोला ने अमेरिकी बाजार के लिए जी सीरीज में मोटो जी स्टाइलस (2025) को पेश किया है। यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में शानदार फीचर्स के साथ आया है।
मोटो जी स्टाइलस 5जी (2025) जिब्राल्टर सी और सर्फ द वेब पैनटोन कलर में लेदर फिनिश के साथ आया है और इसकी कीमत 399.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 34,505 रुपये) रखी गई है। वहीं, भारत लॉन्च की बात करें तो यह फोन 17 अप्रैल को भारत में भी दस्तक देने वाला है, कंपनी ने इसकी ऑफिशियल जानकारी दे दी है। फोन को भारत में Amazon.com और motorola.com से बेचा जाएगा।
नोट्स लिखने ,स्केच ड्रा करने, ऐप्स को नेविगेट करने के लिए बिल्ट-इन स्टाइलस है। जो पिछली सीरीज की तुलना में 6.4 गुना बेहतर रिस्पॉन्सिवनेस है. इसके साथ ही फोन में स्केच टू इमेज, सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
फोन में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी भी मिली है। इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, लेकिन FHD+ की तुलना में अब रिज़ॉल्यूशन 1.5K है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है।
फोन को पावर देने के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 SoC मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP LYTIA 700C सेंसर प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और फ्रंट में 32MP का कैमरा है। नए मोटो जी स्टाइलस में 5000mAh की बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।