मनोरंजन

Movie Review: ‘निल बटे सन्नाटा’

nil_5718b34ad9b0bस्टारकास्ट :   स्वरा भास्कर, रिया शुक्ल, पंकज त्रिपाठी
डायरेक्टर  : अश्विनी अय्यर तिवारी
प्रोड्यूसर   : कलर येलो, जार पिक्चर्स
म्यूजिक   : रोहन विनायक,

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री स्वरा भास्कर जिन्होंने बहुत सी फिल्मो में अपना जबरदस्त अभिनय को दोहराया है. खबरों के मुताबिक अब स्वरा भास्कर हमे नई फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ में नजर आ रही है. बता दे की स्वरा भास्कर की फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ऐड मेकिंग में नाम कमाने के बाद ‘नील बट्टे सन्नाटा’ के जरिए अश्विनी अय्यर तिवारी फिल्म डायरेक्टर भी बन गई हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कैसी है ये फिल्म ?
 
फिल्म की कहानी एक मां (चंदा सहाय) और उसकी बेटी अपेक्षा उर्फ़ अप्पू (रिया शुक्ला) की है। चंदा एक नौकरानी है जो चमड़े के जूते की फैक्ट्री में भी काम करती है ताकि उसकी बेटी के स्कूल की पढ़ाई और घर का खर्च चल सके। लेकिन अप्पू का मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता और ख़ास तौर से उसका गणित में डब्बा गुल है जिसकी वजह से चंदा काफी परेशान रहती है। लेकिन बाद में कुछ ऐसा होता है जिसके कारण चंदा भी अप्पू के स्कूल में पढ़ाई करने के लिए चली जाती है। अब क्या चंदा की इतनी सारी कोशिशे अप्पू को समझा पाने में कामयाब रहती है? क्या अप्पू पढ़ायी के लिए सीरियस हो पाती है ? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
 
इस फिल्म की शूटिंग आगरा में की गयी है और डायरेक्शन के लिहाज से पूरी मेहनत स्क्रीन पर दिखाई देती है। अश्विनी अय्यर तिवारी ने शॉट्स के लिए लोकेशन्स का अच्छे से यूज किया है। एक कामवाली बाई के घर से लेकर स्कूल और गली-कूचे के सीन्स को अश्विनी ने काफी अच्छे से फिल्माया है और रोजमर्रा की जिंदगी के कई पलों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। हमारा यही कहना है की फिल्म आपके दिल को छू जाएगी

Related Articles

Back to top button