उत्तर प्रदेशराज्य

यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस बनी आग का गोला, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा; सभी यात्री सुरक्षित

मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राया थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 110 के पास सुबह करीब सवा पांच बजे चलती बस में अचानक भीषण आग लग गई। बस बांदा से दिल्ली जा रही थी, जिसमें 40 से 50 यात्री सवार थे। आग लगते ही बस में अफरातफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई।

ड्राइवर की सूझबूझ से बची दर्जनों जानें
स्थिति को भांपते हुए बस चालक ने बिना घबराए वाहन को तुरंत सड़क किनारे रोका और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार लिया गया। चालक की तत्परता और समझदारी से बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया, ताकि अन्य वाहनों को किसी तरह की परेशानी न हो।

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
आग की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर बुलाई गईं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक बस का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

कोई हताहत नहीं, यात्रियों ने ली राहत की सांस
गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

दिसंबर की भयावह घटना की याद दिला गया हादसा
गौरतलब है कि 16 दिसंबर को बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 127 के पास घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए थे। उस भीषण हादसे में आठ बसें और एक कार जलकर खाक हो गई थीं, जिसमें 18 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि दो लोग अब भी लापता हैं। बुधवार की घटना ने एक बार फिर एक्सप्रेसवे की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button