उत्तर प्रदेशराज्य

UP के जंगलों में चल रहे मोगली स्कूल, इन खास बच्चों को दी जा रही कोचिंग

लखीमपुर : यूपी के लखीमपुर में दुधवा टाइगर रिजर्व के ‘मोगली स्कूल’ शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ रहे हैं। यहां न सिर्फ बच्चों को सामान्य शिक्षा दी जा रही है बल्कि उन्हें जंगल से दोस्ती का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। पांच वर्ष पूर्व प्रयोग के तौर पर शुरू की गई इस परियोजना से 342 बच्चे जुड़े हैं।

वर्ष 2018 में दुधवा टाइगर रिजर्व के कतर्निया घाट में तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर रमेश पांडे के प्रयास से एक मोगली स्कूल प्रारंभ हुआ था। स्कूल में जंगल के पास के गांवों के रहने वाले बच्चों को स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवान पढ़ाते थे। कतर्निया घाट के डीएफओ आकाशदीप वधावन बताते हैं कि जंगल के करीब रहने वाले गांवों के बच्चे अक्सर खाली समय में जंगल में घुस जाया करते थे।

कभी लकड़ी बीनने तो कभी यूं ही। ऐसे में इन बच्चों पर भी खतरा था तो यह स्कूल खोले गए। पहले सिर्फ मोतीपुर गांव में एक मोगली स्कूल चलता था। बाद में वर्दिया गांव में भी इसकी शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि स्कूलों में बच्चों के लिए एक-एक शिक्षक भी तैनात है। इन स्कूलों के संचालन में दुधवा फाउंडेशन व द हेल्पिंग हैंड मदद कर रहा है।

Related Articles

Back to top button