राज्य

MP के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, सुबह से धूप-छांव और छाये रहे बादल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार की सुबह से छाए बादलों से मौसम सुहावना है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
MP के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, सुबह से धूप-छांव और छाये रहे बादल-राज्य में बीते दो दिनों से कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश का क्रम बना हुआ है। बुधवार को भी बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम राहत देने वाला और गर्मी व उमस का असर काफी कम है। 
-मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए मानसून के चलते राज्य में बारिश का दौर जारी है।
-मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, भोपाल और शहडोल संभागों के अलावा दमोह, सागर व पन्ना जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
-राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23 ,ग्वालियर का 23.6 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 
-वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री, इंदौर का 26.7 डिग्री, ग्वालियर का 32.5 डिग्री और जबलपुर का 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Related Articles

Back to top button