MP में मौसम ने ली फिर करवट, तेज़ बारिश के साथ गिरे ओले, कई किसानों की फसल तबाह

ग्वालियर : गुरुवार को मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस के दिन में भले ही तेज धूप में लोगों ने राष्ट्रीय उत्सव का आनन्द लिया हो लेकिन शाम तक मौसम ने अपना रुख बदल लिया और प्रदेश के कई अंचलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी| बारिश के साथ ओले भी जमकर बरसे |ओलावृष्टि से फसल ख़राब होने का भी समाचार है|
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, नीमच में ओले के साथ हुई तेज बारिश, क्षेत्रो में 50 से 100 ग्राम के ओले गिरे.भिन्ड जिले की गोहद तहसील के ग्राम गढ़वाली में आज शाम ओलावृष्टि हुई है| जिसकी वजह से फसल तबाह हो गई | उधर राजधानी भोपाल के अलावा सीहोर, उज्जैन में भी मौसम ने ली करवट ली और जोरों की बारिश हुई शुरू हो गई . मावठे से रबी की फसल को नुकसान हुआ है. बारिश के दौरांन पूरे शहर की बिजली गुल होने से पूरे शहर में अंधेरा छाया रहा|
उधर नीमच सहित अंचल के जावद, सिगोंली में भी तेज बारिश और ओलावृष्टि से अफीम की फसल को नुकसान पहुँचने की जानकारी मिली है|मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी एक-दो दिन ऐसा ही मौसम रहने और बारिश की सम्भावना बनी रहेगी|