फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

MP में वोटिंग के बीच शिवराज ने की महाआरती, बग्घी से पहुंचे विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह से ही लोग वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से लेकर कई दिग्गज नेता भगवान के दर पर पहुंच रहे हैं. वोटिंग के पहले सीएम शिवराज ने बुधनी में नर्मदा नदी की पूजा की. इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी वोटिंग के पहले परिवार के साथ छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर में पूजा की. इसके बाद वो वोट डालने पहुंचे.

MP में वोटिंग के बीच शिवराज ने की महाआरती, बग्घी से पहुंचे विजयवर्गीयबीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने वोटिंग के पहले पूजा की फिर बग्घी पर सवार होकर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. इससे पहले उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा कि बेटे आकाश को मैंने नहीं बल्कि पार्टी ने टिकट दिया है. मैंने अपने बेटे के लिए प्रचार नहीं किया है. जब इंदौर के लिए सीटों का निर्णय हो रहा था, मैं उस बैठक में भी नहीं था. वहीं, राज्य सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी में मतदान किया.बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी बीजेपी के जीता का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार रही है इसलिए ईवीएम में खराबी को लेकर विवाद कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह भी राघोगढ़ में मतदान के पहले मंदिर पहुंचे. उन्होंने वोट डालकर कांग्रेस के जीत का भरोसा दिलाया.

Related Articles

Back to top button